सिंचाई सुविधा लायेंगे : मंगलमूर्ति

सिंचाई सुविधा लायेंगे : मंगलमूर्ति 6जीडब्ल्यूपीएच14-मंगलमूर्ति की तसवीरगढ़वा . गढ़वा पश्चिमी से जिप प्रत्याशी मंगलमूर्ति तिवारी ने रविवार को छतरपुर व नवादा पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस उपेक्षित व बुनियादी समस्याओं से घिरे क्षेत्र के विकास के लिए चुनावी मैदान मे हैं. उनकी सोच है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

सिंचाई सुविधा लायेंगे : मंगलमूर्ति 6जीडब्ल्यूपीएच14-मंगलमूर्ति की तसवीरगढ़वा . गढ़वा पश्चिमी से जिप प्रत्याशी मंगलमूर्ति तिवारी ने रविवार को छतरपुर व नवादा पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस उपेक्षित व बुनियादी समस्याओं से घिरे क्षेत्र के विकास के लिए चुनावी मैदान मे हैं. उनकी सोच है कि यहां के खेतों में भी हरियाली लाने के लिए हरियाणा व पंजाब की तरह सिंचाई का साधन उपलब्ध करायें. गढ़वा जिला परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर सभी कार्यों को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से जनता तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकेगा, जब यहां से एक योग्य व युवा जोश वाला प्रत्याशी विजयी हो. उन्होंने कहा कि चुनाव में झूठे वायदे करने एवं लंबे-चौड़े वायदे करनेवाले प्रत्याशी भी हैं. जो मतदाताओं को प्रलोभन भी दे रहे हैं. लेकिन मतदाताओंं को किसी के भ्रम में रहने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लोगों से बोतल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version