10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 50 मवेशियों को जब्त किया

पुलिस ने 50 मवेशियों को जब्त किया 6जीडब्ल्यूपीएच6- पुलिस द्वारा जब्त किये गये पशुडंडा(गढ़वा). डंडा थाना पुलिस ने भिखही गांव के पास पशु व्यापारियों से 50 मवेशियों को जब्त किया है. समाचार के अनुसार चेतना गांव से इन मवेशियों को खरीद कर पथरा बाजार के लिए ले जाया जा रहा था. इन मवेशियों को विनोद […]

पुलिस ने 50 मवेशियों को जब्त किया 6जीडब्ल्यूपीएच6- पुलिस द्वारा जब्त किये गये पशुडंडा(गढ़वा). डंडा थाना पुलिस ने भिखही गांव के पास पशु व्यापारियों से 50 मवेशियों को जब्त किया है. समाचार के अनुसार चेतना गांव से इन मवेशियों को खरीद कर पथरा बाजार के लिए ले जाया जा रहा था. इन मवेशियों को विनोद चौधरी, भीखू चौधरी(फरठिया), मसोहद्दीन खान(चेतना), महफूज खान(नगरऊंटारी) लेकर जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर सभी को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि मवेशियों को कहां से लाया जा रहा था और किस उद्देश्य से उसे ये लोग ले जा रहे थे. विदित हो कि इस क्षेत्र से अधिकांश व्यापारियों द्वारा पशुओं को चमड़ा उद्योग में वध करने के लिये ले जाया जाता रहा है. इसकी शिकायत के बाद इस समय पशु अत्याचार अधिनियम एवं गो हत्या को लेकर पुलिस काफी सतर्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें