पंचायत से पलायन रोकेंगे: बृजमोहन ठाकुर
पंचायत से पलायन रोकेंगे: बृजमोहन ठाकुर 6जीडब्ल्यूपीएच5-जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी बृजमोहन ठाकुर गढ़वा. मेराल प्रखंड के खोरीडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बृजमोहन ठाकुर ने अपने चुनाव प्रचार के क्रम में गांवों का दौरा किया. इस दौरान प्रत्याशी श्री ठाकुर ने करके, लेखनिया, औरइया आदि गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगे. उन्होंने […]
पंचायत से पलायन रोकेंगे: बृजमोहन ठाकुर 6जीडब्ल्यूपीएच5-जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी बृजमोहन ठाकुर गढ़वा. मेराल प्रखंड के खोरीडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बृजमोहन ठाकुर ने अपने चुनाव प्रचार के क्रम में गांवों का दौरा किया. इस दौरान प्रत्याशी श्री ठाकुर ने करके, लेखनिया, औरइया आदि गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनका चुनाव चिह्न हारमोनियम है. उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पंचायत की उपेक्षा की गयी है. उनके पंचायत में लोगों को बिजली, स्वास्थ्य, चिकित्सा, बीपीएल कार्ड आदि के लिए तरसना पड़ता है. इलाके में काम के अभाव में मजदूरों का बाहर पलायन होता है. खेतों में सिंचाई सुविधा नहीं रहने के कारण किसानों की हर साल फसल मर जाती है. यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो वे इन समस्याओं से पंचायत को उबारने का काम करेंगे. दौरे में श्री ठाकुर के साथ श्याम लाल साव, विनोद गुप्ता, लक्ष्मी साव, अभय पांडेय, लव पांडेय, विजय चौधरी, जय चौधरी, अमरेश चौधरी सहित कई लोग शामिल थे.