रंका के युवक की लुधियाना में मौत

रंका के युवक की लुधियाना में मौत रंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल मुख्यालय के हरदिया पुल निवासी शरफुद्दीन अंसारी के पुत्र परवेज अंसारी(20वर्ष) की मौत लुधियाना में हो गयी. मृतक लुधियाना के प्लांट में काम करता था. काम करने के दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि वह एक सप्ताह पूर्व लुधियाना रोजगार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

रंका के युवक की लुधियाना में मौत रंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल मुख्यालय के हरदिया पुल निवासी शरफुद्दीन अंसारी के पुत्र परवेज अंसारी(20वर्ष) की मौत लुधियाना में हो गयी. मृतक लुधियाना के प्लांट में काम करता था. काम करने के दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि वह एक सप्ताह पूर्व लुधियाना रोजगार की तलाश में गया था. जहां एक प्लांट में उसे मजदूरी का काम मिला था. इधर मृतक की पत्नी शबनम खातून को जहरीला सांप ने काट लिया. उसका इलाज चल रहा है. मृतक परवेज का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. शरफुद्दीन अंसारी का दूसरा पुत्र मुख्तार अंसारी(13वर्ष) व पुत्री रेशमा खातून(10वर्ष) गढ़वा के सरस्वती चिकित्सालय में इलाज के लिये भरती हैं. बच्चों को रक्त की कमी के कारण अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय कुमार के द्वारा दोनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है. शरफुद्दीन के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह बेटे का अंतिम संस्कार करे कि बहू का इलाज कराये या पोते-पोतियों की गढ़वा शहर में खून की व्यवस्था कराये.

Next Article

Exit mobile version