सर्फि जीत-हार की हो रही है चर्चा

सिर्फ जीत-हार की हो रही है चर्चा सगमा(गढ़वा). जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है, पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का धड़कन बढ़ता जा रही है. विदित हो कि सगमा प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान 28 नवंबर को ही संपन्न हो चुका है. चुनाव संपन्न होने के बाद हर चौक-चौराहे पर सिर्फ जीत-हार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:55 PM

सिर्फ जीत-हार की हो रही है चर्चा सगमा(गढ़वा). जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है, पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का धड़कन बढ़ता जा रही है. विदित हो कि सगमा प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान 28 नवंबर को ही संपन्न हो चुका है. चुनाव संपन्न होने के बाद हर चौक-चौराहे पर सिर्फ जीत-हार की ही चर्चा हो रही है. जबतक चुनाव परिणाम नहीं घोषित हो जाता है, तबतक चर्चा का यह विषय बना रहेगा. कई प्रत्याशी मतदान होने के बाद पूजास्थलों पर पहुंचकर माथा टेकते नजर आ रहे हैं. इस प्रखंड में सबसे अधिक चर्चा जिला परिषद सदस्य को लेकर हो रही है. सगमा प्रखंड से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य नंदगोपाल यादव पुन: चुनाव मैदान में थे. उनसे सीट छीनने के लिए 13 अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हुए थे. सभी का निशाना नंदगोपाल यादव ही बने हुए थे. एक तरफ नंदगोपाल यादव जहां मतदाताओं से अपने काम के आधार पर पुन: एक बार मौका मांग रहे थे, वहीं अन्य सभी प्रत्याशी मतदाताओं से बदलाव के लिए अपील कर रहे थे. चुनाव संपन्न होने के बाद चर्चा है कि नंदगोपाल यादव के अलावा राजेश कुमार जायसवाल, परमानंद यादव, विवेक कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, विनय कुमार यादव एवं राजू प्रसाद गुप्ता के बीच मतों का बिखराव हुआ है. अब मतों के बिखराव का लाभ किसको मिल रहा है, यह 19 दिसंबर के मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा. इसको लेकर प्रत्याशी एवं उनके समर्थक दोनों ही काफी बेचैन हैं.

Next Article

Exit mobile version