गढ़वा: मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया

गढ़वा: मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया 7जीडब्ल्यूपीएच 6-जनसंपर्क करती सीमा देवी गढ़वा. नवादा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी ने पंचायत के सुखबाना, आदर्श नगर, जोबरइया में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक छवि के आधार पर विकास के लिये उनके पक्ष में लोगों की गोलबंदी हुई हैं. उनके टक्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:55 PM

गढ़वा: मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया 7जीडब्ल्यूपीएच 6-जनसंपर्क करती सीमा देवी गढ़वा. नवादा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी ने पंचायत के सुखबाना, आदर्श नगर, जोबरइया में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक छवि के आधार पर विकास के लिये उनके पक्ष में लोगों की गोलबंदी हुई हैं. उनके टक्क र में दूर-दूर तक कोई नहीं है. वे चुनाव जीतने के बाद हर टोला में सरकारी योजनाओं के लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कैं प लगायेंगी तथा आम सभा के माध्यम से वृद्धापेंशन, विकलांगता पेंशन ,राशन कार्ड, सिंचाई कू प आदि के लाभुकों का चयन करेंगी. उन्होंने कहा कि और प्रत्याशियों की तरह वे किसाी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे. समान रूप से सभी जाति, समुदाय व धर्म के लोगों का विकास किया जायेगा. इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.रिपोर्ट पीयूष तिवारी

Next Article

Exit mobile version