एड्स दिवस पर निकाली गयी रैली
एड्स दिवस पर निकाली गयी रैली गढ़वा. झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी गढ़वा के तत्वावधान में गढ़वा प्रखंड के नावाडीह गांव में सहयोगिनी रेखा देवी के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सहयोग से रैली निकाली गयी. रैली में गुलाब महिला समूह, शीतल महिला समूह, जागृति महिला समूह, विकास महिला […]
एड्स दिवस पर निकाली गयी रैली गढ़वा. झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी गढ़वा के तत्वावधान में गढ़वा प्रखंड के नावाडीह गांव में सहयोगिनी रेखा देवी के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सहयोग से रैली निकाली गयी. रैली में गुलाब महिला समूह, शीतल महिला समूह, जागृति महिला समूह, विकास महिला समूह आदि के सदस्य शामिल थे. रैली नावाडीह गांव से शुरू होकर दरमी मोड़ तक पहुंची. रैली में आंगनबाड़ी सेविका सुनीता कुंवर, सरिता देवी आदि नेतृत्व कर रही थी. इस दौरान एड्स जागररूकता से संबंधित नारे लगाये जा रहे थे.