कम राशन देने पर लाभुकों ने हंगामा किया
कम राशन देने पर लाभुकों ने हंगामा किया 8जीडब्ल्यूपीएच1- हंगामा करते लाभुक गढ़वा. भवनाथपुर प्रखंड के रोहणिया गांव के जविप्र के लाभुकों ने कम राशन मिलने पर जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों के द्वारा बीडीओ से शिकायत किये जाने के बाद सही मात्रा में राशन दिया गया. समाचार के अनुसार बनसानी पंचायत के रोहणिया गांव […]
कम राशन देने पर लाभुकों ने हंगामा किया 8जीडब्ल्यूपीएच1- हंगामा करते लाभुक गढ़वा. भवनाथपुर प्रखंड के रोहणिया गांव के जविप्र के लाभुकों ने कम राशन मिलने पर जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों के द्वारा बीडीओ से शिकायत किये जाने के बाद सही मात्रा में राशन दिया गया. समाचार के अनुसार बनसानी पंचायत के रोहणिया गांव के बीपीएल, अंत्योदय व खाद्य सुरक्षा के लाभुकों का नाम भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के शिवगंगा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष आशा देवी के पास है. उक्त सूची अधिकारियों की लापरवाही के कारण वहां भेज दिया गया था. मंगलवार को करीब 12 किमी की दूूूूरी तय कर 200 ग्रामीण बुका गांव राशन लेने पहुंचे थे, जहां आशा देवी के पति अनित चंदवशी द्वारा 35 रुपया लेकर 28 से 30 किलो राशन दिया जा रहा था. इस पर लाभुक आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. ग्रामीण हरिनाथ ठाकुर, अवधेश राम, प्रदुमन अगरिया, भदई ठाकुर ,पार्वती देवी आदि ने कहा अधिकारियों की मनमानी के कारण डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी कर दी जा रही है. लाभुक कर्मदेव यादव ने बीडीओ शशिभूषण वर्मा को इसकी सूचना दी. बीडीओ के निर्देश के बाद सभी लाभुकों को सही मात्रा में राशन दिया गया.