अस्पताल में मिली एक्सपायरी दवा-2
अस्पताल में मिली एक्सपायरी दवा-2 8जीडब्ल्यूपीएच6-हमेशा बंद रहता है रमकंडा स्वास्थय केंद्र 8जीडब्ल्यूपीएच21-एक्सपायरी दवा जिसे फंेका गयारमकंडा(गढ़वा): रमकंडा अस्पताल में फ्यूजोल नामक टेबलेट काफी मात्रा में था, लेकिन यह दवा अक्तूबर में ही एक्सपायरी हो चुकी है. इसके बावजूद दवा मरीजों को दी जा रही थी. इस संबंध में प्रभात खबर प्रतिनिधि ने प्रभारी डॉ […]
अस्पताल में मिली एक्सपायरी दवा-2 8जीडब्ल्यूपीएच6-हमेशा बंद रहता है रमकंडा स्वास्थय केंद्र 8जीडब्ल्यूपीएच21-एक्सपायरी दवा जिसे फंेका गयारमकंडा(गढ़वा): रमकंडा अस्पताल में फ्यूजोल नामक टेबलेट काफी मात्रा में था, लेकिन यह दवा अक्तूबर में ही एक्सपायरी हो चुकी है. इसके बावजूद दवा मरीजों को दी जा रही थी. इस संबंध में प्रभात खबर प्रतिनिधि ने प्रभारी डॉ गौतम से पूछा तो वे निरूत्तर हो गये. उन्होंने तुरंत चपरासी को सभी दवाओं को फेंकने का निर्देश दिया.