ग…विकास को प्राथमिकता देंगे: आशा देवी
ग…विकास को प्राथमिकता देंगे: आशा देवी 9जीडब्ल्यूपीएच4- जनसंपर्क करतीं आशा देवीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गढ़वा में होनेवाले चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशी का प्रचार अभियान चरम पर है. प्रखंड के नवादा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आशा देवी ने बुधवार को पंचायत के नवादा, जोबरइया, अशोकबिहार, लालीमाटी आदि गांवों व टोलों में पहुंचकर […]
ग…विकास को प्राथमिकता देंगे: आशा देवी 9जीडब्ल्यूपीएच4- जनसंपर्क करतीं आशा देवीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गढ़वा में होनेवाले चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशी का प्रचार अभियान चरम पर है. प्रखंड के नवादा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आशा देवी ने बुधवार को पंचायत के नवादा, जोबरइया, अशोकबिहार, लालीमाटी आदि गांवों व टोलों में पहुंचकर अपने पक्ष में नारियल छाप पर मतदान करने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य नवादा को आदर्श पंचायत स्थापित करना है. इसी उद्देश्य के साथ पंचायत के लोगों के कहने पर वे चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे जीतती है तो पंचायत में शिविर लगाकर बुनियादी समस्याओं का निबटारा करायेंगी. साथ ही सरकार की ओर से गरीबों को मिलनेवाली सुविधाएं उनके घर तक पहुंचायेंगी. उनका लक्ष्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का पहुंचाना है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे वैसे लोगों को अपना वोट दें, जो पंचायत के चहुंमुखी विकास के प्रति संकल्पित हो. साथ ही पंचायत के गरीब गुर्गों की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचायें और उन्हें उनका हक व अधिकार दिलायें. उनके साथ जनसंपर्क में नागेंद्र बिंद, अजय बिंद, विनोद बिंद, राजेश राम, सुरेश बिंद, उत्तम कुमार, रूटनी देवी, छठु बिंद सहित काफी संख्याएं में महिलाएं उपस्थित थीं.