280 टेबलों पर होगी मतों की गिनती
280 टेबलों पर होगी मतों की गिनती गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी की जा रही है. जिले के तीनों अनुमंडल में मतगणना होगी. गढ़वा अनुमंडल में गढ़वा, मेराल, डंडा, कांडी, बरडीहा, मझिआंव व डंडई के सभी पदों के प्रत्याशियों की मतगणना होगी. इसी तरह रंका में चिनिया, रंका, रमकंडा, भंडरिया व […]
280 टेबलों पर होगी मतों की गिनती गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी की जा रही है. जिले के तीनों अनुमंडल में मतगणना होगी. गढ़वा अनुमंडल में गढ़वा, मेराल, डंडा, कांडी, बरडीहा, मझिआंव व डंडई के सभी पदों के प्रत्याशियों की मतगणना होगी. इसी तरह रंका में चिनिया, रंका, रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़ तथा नगरऊंटारी अनुमंडल में खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, नगरऊंटारी, सगमा, धुरकी, बिशुनपुरा एवं रमना प्रखंड के प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती होगी. गढ़वा में इसको लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति में 110 टेबल बनाये गये हैं, जिसमें अलग-अलग प्रखंडों के अभ्यर्थियों की एक साथ गिनती होगी. इनमें गढ़वा प्रखंड के 21, मेराल के लिए 19, डंडा के लिए नौ, कांडी के लिए 17, बरडीहा के लिए 15, मझिआंव के लिए 13 तथा डंडई के लिए 16 टेबल बनाये गये हैं. नगरऊंटारी अनुमंडल में कुल 104 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी. अलग-अलग प्रखंडों के लिए बनाये गये टेबलों में खरौंधी के लिए 12, केतार के लिए 13, भवनाथपुर के लिए 18, नगरऊंटारी के लिए 14, सगमा के लिए छह, धुरकी के लिए 14, बिशुनपुरा के लिए 13 तथा रमना के लिए 14 शामिल हैं. रंका अनुमंडल में कुल 66 टेबल बनाये जाने हैं. इनमें चिनिया प्रखंड के लिए 10, रंका के लिए 14, रमकंडा के लिए 15, भंडरिया के लिए 14 व बड़गड़ के लिये 13 शामिल हैं.