ग…पुत्र के पक्ष में पूर्व सांसद ने चुनावी सभा की

ग…पुत्र के पक्ष में पूर्व सांसद ने चुनावी सभा की 10जीडब्ल्यूपीएच1-नुक्कड़ सभा को संबोधित करते घुरन रामगढ़वा. गढ़वा मध्य क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार ने अपने पिता पूर्व सांसद घुरन राम के साथ विभिन्न गावों में चुनावी सभा की. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:10 PM

ग…पुत्र के पक्ष में पूर्व सांसद ने चुनावी सभा की 10जीडब्ल्यूपीएच1-नुक्कड़ सभा को संबोधित करते घुरन रामगढ़वा. गढ़वा मध्य क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार ने अपने पिता पूर्व सांसद घुरन राम के साथ विभिन्न गावों में चुनावी सभा की. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि वे अपने संसदीय कार्य में अधूरे छोड़े गये विकास कार्य को अपने पुत्र के माध्यम से पूरा करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, सिंचाई सुविधाओं से जोड़ने, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों व दवा की समुचित व्यवस्था कराने, विद्यालयों में शिक्षक तथा शिक्षण सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. बेलचंपा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे यहां के लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. लोगों की चाहत की बदौलत ही वे सांसद के पद तक पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे और प्रत्याशियों की तरह बरसाती मेढ़क नहीं है. जो सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और शेष समय दूसरा व्यवसाय करते हैं. पूर्व सांसद ने लोगों से गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version