1…सदस्यता पंजी का सत्यापन करायें : मुकेश
1…सदस्यता पंजी का सत्यापन करायें : मुकेश10जीडब्ल्यूपीएच 6-बैठक करते मुकेश निरंजन सिन्हागढ़वा. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला सदस्यता प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा के सहिजना स्थित आवास पर बैठक हुई. बैठक में श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी सदस्यता पंजी का सत्यापन निर्धारित अवधि के अंदर […]
1…सदस्यता पंजी का सत्यापन करायें : मुकेश10जीडब्ल्यूपीएच 6-बैठक करते मुकेश निरंजन सिन्हागढ़वा. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला सदस्यता प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा के सहिजना स्थित आवास पर बैठक हुई. बैठक में श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी सदस्यता पंजी का सत्यापन निर्धारित अवधि के अंदर करा लें, ताकि संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव को लेकर पहले बूथ कमेटी का गठन के अलावा अन्य प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है, तभी संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है. श्री सिन्हा ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव को लेकर पहले प्रखंड स्तर पर चुनाव संपन्न होंगे. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. संगठनात्मक चुनाव को लेकर इससे संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. बैठक में संजय सिंह, प्रमोद सिंह, बबलू सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.