गरीबों की सेवा करेंगे: नागेश्वर
गरीबों की सेवा करेंगे: नागेश्वर 10जीडब्ल्यूपीएच 15-जनसंपर्क करते नागेश्वर यादव मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर यादव ने गुरुवार को गहन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मिलकर नारियल छाप चुनाव चिह्न पर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि वे […]
गरीबों की सेवा करेंगे: नागेश्वर 10जीडब्ल्यूपीएच 15-जनसंपर्क करते नागेश्वर यादव मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर यादव ने गुरुवार को गहन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मिलकर नारियल छाप चुनाव चिह्न पर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि वे सेवा भावना से चुनाव मैदान में खड़े हैं. अभीतक सभी जनप्रतिनिधियों ने पंचायत के लोगों को ठगने का काम किया है. यदि जनता उन्हें सेवा करने का मौका देती है, तो वे पंचायत का विकास करके दिखा देंगे. पंचायत में गरीबों को बीपीएल, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. नवजवानों को गांव में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस मौके पर चांदसी पंडित, दीपक यादव, संजय यादव, मुनर राम, पंकज यादव, रामजीत राम, बसंत यादव आदि उपस्थित थे.