क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी: कांति देवी

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी: कांति देवी 10जीडब्ल्यूपीएच20-जनसंपर्क करती कांति देवी गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के चिरौंजिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कांति देवी ने गुरुवार को सभी टोलो में घूम-घमकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने खजुरी, बघौता गांव में जनसंपर्क करते हुये कहा कि वे चुनाव जीतने पर हर हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:45 PM

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी: कांति देवी 10जीडब्ल्यूपीएच20-जनसंपर्क करती कांति देवी गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के चिरौंजिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कांति देवी ने गुरुवार को सभी टोलो में घूम-घमकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने खजुरी, बघौता गांव में जनसंपर्क करते हुये कहा कि वे चुनाव जीतने पर हर हाथ को काम व हर खेत को पानी देंगी. गरीबों को वृद्धापेंशन, सिंचाई कूप, इंदिरा अवास, बीपीएल कार्ड, स्वरोजगार के लिये ऋण आदि उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का जिस तरह से उन्हें सहयोग प्राप्त हो रहा है, इससे उनकी जीत सुनिश्चित लग रही है. वे चुनाव जीतने के बाद चिरौंजिया पंचायत के सभी जाति व वर्ग के लोगों का समान रूप से विकास करेंगी. उन्होंने लोगों से अपने चुनाव चिन्ह टेलीविजन छाप पर मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर विजय शंकर मेहता, भरदुल कुमार, संतोष बैठा, मिथिलेश कुमार, जयप्रकाश मेहता, संतोष मेहता, भोला मेहता, नथुनी मेहता, सुनील पासवान, रविंद्र मेहता, विश्वनाथ साव, जयप्रकाश, राजेश मेहता, राजु मेहता, पिंटू चंद्रवंशी,ललन राम, मुकेश कुमार, संतोष राम, चंदन मेहता, चंदन दुबे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version