जिप प्रत्याशी विनोद तिवारी ने जनसंपर्क किया

गढ़वा : गढ़वा पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विनोद तिवारी ने क्षेत्र के एक दर्जन गावों में घुमकर लोगों से मुलाकात की तथा समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि वे दो दशक से क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं. जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर वे हमेशा लड़ते रहे हैं. बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:47 AM
गढ़वा : गढ़वा पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विनोद तिवारी ने क्षेत्र के एक दर्जन गावों में घुमकर लोगों से मुलाकात की तथा समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि वे दो दशक से क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर वे हमेशा लड़ते रहे हैं. बिना किसी पद के उन्होंने लोगों के लिए काम किया है. अपने आंदोलन की बदौलत ही वे गोवावल क्षेत्र की जनता के दिल में बसे हुए हैं. जिप सदस्य पद पर निर्वाचित होने के बाद वे यहां की मुख्य समस्या सिंचाई को दूर करेंगे. अन्नराज से निकलनेवाली नहर का पानी सभी गावों में पहुंचे, इसके समाधान के लिए वे काम करेंगे. इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को सिंचाई कूप उपलब्ध कराना, भूमिहीनों को आवास दिलाना, गरीबों को राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. श्री तिवारी ने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों को बैंकों से ऋण दिलाकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version