ग…खुशहाल हो रहे हैं जिले के किसान : अजय राणा

ग…खुशहाल हो रहे हैं जिले के किसान : अजय राणा सवाना बीज कंपनी के तत्वावधान में किसान महासभा का आयोजन11जीडब्ल्यूपीएच1-किसानों को सम्मानित करते कंपनी के पदाधिकारी 11जीडब्ल्यूपीएच7-सम्मेलन में उपस्थित किसान प्रतिनिधि, गढ़वा. जिले के रंका अनुमंडल अंतर्गत बांदू चुतरू गांव में किसान महासभा का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के 20 गांव के किसान उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:12 PM

ग…खुशहाल हो रहे हैं जिले के किसान : अजय राणा सवाना बीज कंपनी के तत्वावधान में किसान महासभा का आयोजन11जीडब्ल्यूपीएच1-किसानों को सम्मानित करते कंपनी के पदाधिकारी 11जीडब्ल्यूपीएच7-सम्मेलन में उपस्थित किसान प्रतिनिधि, गढ़वा. जिले के रंका अनुमंडल अंतर्गत बांदू चुतरू गांव में किसान महासभा का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के 20 गांव के किसान उपस्थित थे. उक्त आयोजन सवाना बीज कंपनी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के सीइओ अजय राणा उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कंपनी के सीइओ अजय राणा ने कहा कि सवा स्मार्ट धान कम पानी में ज्यादा पैदावार देता है. उन्होंने कहा कि क्लोरोफिलयुक्त कम ऊंचाई वाले पौधे ज्यादा हरे व गिरने के प्रति सहनशील होते हैं. साथ ही फसल में खखरा-बदरा नहीं के बराबर होता है. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती इलाकों में पिछले पांच वर्ष में किसानों को इस बीज को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और इसका परिणाम काफी सुखद देखने को मिला है. इस बीज के लगाने से किसानों को बंपर पैदावार हुआ है. सवा स्मार्ट धान क म पानीवाले क्षेत्रों के लिए खासकर तैयार किया गया है. पलामू प्रमंडल ऐसा ही क्षेत्र है, जहां इस बीज से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. मौके पर उत्कृष्ट किसानों को सीइओ द्वारा शॉल ओढ़ाकर व विशिष्ट अतिथियों द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. मौके पर छत्तीसगढ़ के प्रबंधक पंकज गुप्ता, क्षेत्रीय जिला प्रभारी नीरज सिंह, गढ़वा जिला प्रभारी के पीके प्रेमी, राजपुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी बृजेश पटेल, नीलकमल, बसंत कुमार, विकास कुमार आदि ने भी किसानों को सवा स्मार्ट धान कंपनी के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर जियाउद्दीन अंसारी, किसान सकुर अंसारी, मजीर अंसारी, सुखदेव सिंह, हाजी याकूब अंसारी, इदरिश अंसारी, हिदायत अंसारी, बलराम सिंह, डॉ रहबर आलम सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version