जागरूकता रैली को लेकर जनसंपर्क
नगरऊंटारी (गढ़वा) : युगांतर भारती व सोन अंचल विकास समिति के तत्वावधान में जलस्रोत जागरूकता अभियान के तहत रविवार को निकाले जानेवाले जागरूकता रैली को सफल बनाने को लेकर शनिवार को शारदा महेश प्रताप देव के नेतृत्व में शनिवार को बुद्धिजीवियों व पर्यावरण के प्रति संवेदनशील लोगों ने जनसंपर्क किया गया तथा सहयोग मांगा. जनसंपर्क […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : युगांतर भारती व सोन अंचल विकास समिति के तत्वावधान में जलस्रोत जागरूकता अभियान के तहत रविवार को निकाले जानेवाले जागरूकता रैली को सफल बनाने को लेकर शनिवार को शारदा महेश प्रताप देव के नेतृत्व में शनिवार को बुद्धिजीवियों व पर्यावरण के प्रति संवेदनशील लोगों ने जनसंपर्क किया गया तथा सहयोग मांगा.
जनसंपर्क के दौरान बुद्धिजीवियों के दल ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर रविवार को 10 बजे गोसाईंबाग से निकालेजानेवाले जागरूकता रैली में शामिल होने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए युवाअों, दुकानदारों, संस्था के सदस्यओं से मिल कर इस अभियान में अपना मूल्यवान सहयोग दने का आह्वान किया. जनसंपर्क में शामिल लोगों में गदाधर पांडेय, शिवशंकर प्रसाद, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, रामानंद पांडेय श्याम बिहारी शुक्ल, विंध्याचल शुक्ल, मुक्तेश्वर पांडेय, शंभु सौदागर, कमलेश पांडेय, गोपाल प्रसाद, सत्येंद्र पांडेय आदि शामिल थे.