जंगली हाथी ने एक को घायल किया
जंगली हाथी ने एक को घायल किया चिनिया(गढ़वा). गढ़वा जिले के जंगलों से निकलकर जंगली हाथी अब शहरों से सटे गावों की ओर पहुंचने लगे हैं. चिनिया प्रखंड मुख्यालय से सटे सेमराटाड़ में रविवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. इस दौरान हाथियों की चपेट में आने से महादेव यादव नामक व्यक्ति घायल […]
जंगली हाथी ने एक को घायल किया चिनिया(गढ़वा). गढ़वा जिले के जंगलों से निकलकर जंगली हाथी अब शहरों से सटे गावों की ओर पहुंचने लगे हैं. चिनिया प्रखंड मुख्यालय से सटे सेमराटाड़ में रविवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. इस दौरान हाथियों की चपेट में आने से महादेव यादव नामक व्यक्ति घायल हो गया है. हाथियों ने महादेव को सूड़ से पटक कर घायल कर दिया. समाचार के अनुसार सेमरटाड़ के बियादामर में महादेव अपनी भैंस दूहने जा रहा था. इसी बीच 15-20 की संख्या में वहां पहले से स्थित हाथियों ने उसे देखकर सूड़ में लपेट लिया और पटक कर घायल कर दिया. इस बीच वहां पहुंचे कु छ अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद हाथी भाग खड़े हुए. साथ ही घायल को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से रांची के लिए रेफर कर दिया गया. इधर प्रखंड के छतैलिया गांव में भी हाथियों द्वारा फसल नष्ट करने की सूचना मिली है. हाथियों ने जवाहर बैगा के 15 कट्ठे में लगी धान की फसल को रौंद दिया, जिससे जवाहर बैगा को काफी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के बीच हाथियों को भगाने के लिए पटाखे का वितरण किया गया.