जनसुविधा बहाल करने की मांग
जनसुविधा बहाल करने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो नेता कृष्णा विश्वकर्मा ने सब्जी बाजार परिसर स्थित जर्जर व बंद पड़े शौचालय को ध्वस्त कर तत्काल आधुनिकतम बहुमंजिला शौचालय व स्नानागार बना कर जनसुविधा बहाल करने की मांग की है.प्रेस को जारी विजप्ति में श्री विश्वकर्मा ने कहा है कि सब्जी बाजार परिसर में प्रत्येक दिन अनेक […]
जनसुविधा बहाल करने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो नेता कृष्णा विश्वकर्मा ने सब्जी बाजार परिसर स्थित जर्जर व बंद पड़े शौचालय को ध्वस्त कर तत्काल आधुनिकतम बहुमंजिला शौचालय व स्नानागार बना कर जनसुविधा बहाल करने की मांग की है.प्रेस को जारी विजप्ति में श्री विश्वकर्मा ने कहा है कि सब्जी बाजार परिसर में प्रत्येक दिन अनेक लोगों का आना-जाना होता है. बाजार परिसर में स्थित एकमात्र शौचालय पूर्णत: जर्जर होने के कारण बंद पड़ा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ताना के निकट मुख्य पथ से पूरब चौपाल के पीछे बने शौचालय का जीर्णोद्धार कराने की भी मांग की है. ताकि आम जनता की सुवधाअों को सुलभ किया जा सके.