Loading election data...

गढ़वा में 66.4 व भवनाथपुर में 68.2 प्रतिशत हुआ मतदान

गढ़वा में 66.4 व भवनाथपुर में 68.2 प्रतिशत हुआ मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:58 PM

गढ़वा. विधानसभा का चुनाव गढ़वा जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. जिले के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में जहां 66.46 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 68.2 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. कुछ बूथोंं को छोड़ जिले के लगभग सभी बूथों पर तय समयानुसार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था. मतदान को लेकर मतदाताओं में इतना उत्साह था कि ज्यादातर मतदान केंद्रों पर तय समय सात बजे से पूर्व से ही मतदाता अपना वोट देने के लिए कतार में लग गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर बाहरी सुरक्षाकर्मी तैनात थे. जबकि नक्सल प्रभावित बूथों पर सीआरपीएफ एवं बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था. जिले से सटे छतीसगढ़, यूपी और बिहार की सीमाओं को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया गया था. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उत्साहित थे युवा वोटर : चुनाव को लेकर पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर काफी उत्साहित थे. मतदान केंद्र पर गुलाब का पुष्प भेंट कर इनका स्वागत किया गया. सभी बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा एवं अपर समाहर्ता समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वेबकॉस्टिंग रूम से की जा रही थी निगरानी गढ़वा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र गढ़वा (संख्या-80) एवं भवनाथपुर (संख्या-81) विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः 07 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान गतिविधियों की निगरानी समाहरणालय में बने वेबकास्टिंग रूम से की जा रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय इन गतिविधियों का जायजा ले रहे थे. नौ बजे तक हुई 13 प्रतिशत वोटिंग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता में उत्साह था. विभिन्न समय अंतरालों में गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्र 80 एवं 81 में पूर्वाह्न 09 बजे तक पोलिंग प्रतिशत गढ़वा में 13.23 प्रतिशत, जबकि भवनाथपुर विस में 13.5 प्रतिशत वोट पड़ गये थे. इसी प्रकार पूर्वाह्न 11 बजे तक गढ़वा में कुल 29.63 प्रतिशत एवं भवनाथपुर में कुल 31.09 प्रतिशत मतदान हो गया था. वहीं अपराह्न एक बजे तक गढ़वा में 47.03 प्रतिशत एवं भवनाथपुर में 46.48 प्रतिशत मतदान हो चुका था. अपराह्न तीन बजे तक गढ़वा में 60.71 प्रतिशत व भवनाथपुर में 61.39 प्रतिशत जबकि शाम पांच बजे तक गढ़वा में 66.46 प्रतिशत तथा भवनाथपुर में 68.20 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस तरह से दोनों विधानसभा क्षेत्रों का कुल मतदान प्रतिशत 67.35 दर्ज किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट में मतदान का प्रतिशत में कुछ और वृद्धि हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version