Advertisement
उपायुक्त ने कंप्यूटर व लेखापाल की परीक्षा रद्द की
गढ़वा : उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने मनरेगा के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखापाल की बहाली को रद्द कर दिया है. अब इसके लिए फिर से बहाली लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में तत्कालीन उपायुक्त […]
गढ़वा : उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने मनरेगा के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखापाल की बहाली को रद्द कर दिया है. अब इसके लिए फिर से बहाली लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिये जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में तत्कालीन उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने जिले के 14 प्रखंडों के लिये एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं 15 प्रखंडों में एक-एक कुल 15 लेखापाल की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किये गये. इसमें करीब 250-250 आवेदन प्राप्त हुए थे. मेधासूची के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर के 14 पदों के विरुद्ध 28 एवं लेखापाल के 15 पदों के विरुद्ध 29 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलया गया था.
कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 30 सितंबर 2014 एवं लेखापाल के लिए 11 अक्तूबर 2014 को साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार लेने के बाद परिणाम का प्रकाशन नहीं किया गया, जिससे उन्हें बहाल नहीं किया जा सका था.
इस मामले की शिकायत कुछ अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी दर्ज करायी थी. उपायुक्त ने मामला पुराना होने एवं साक्षात्कार में शामिल पदाधिकारियों द्वारा परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं किये जाने पर इसे रद्द कर दी. अब पुन: नये सिरे से इन पदों के लिए अनुबंध पर कर्मियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement