– जितेंद्रसिंह –
महिला जिलाध्यक्ष ने मंच से दूसरे गुट पर झंडा बैनर नोंचने का आरोप लगाया.
गढ़वा : जदयू द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि राजा पीटर के समक्ष महिला जिलाध्यक्ष द्वारा लगाये आरोप के बाद पार्टी में गुटबाजी की बातें सार्वजनिक हो गयी. विदित हो कि जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता एवं महिला जिलाध्यक्ष कंचन केसरी के बीच काफी दिनों से संबंध अच्छे नहीं रहे हैं.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से कंचन केसरी ने दूसरे यानी सूरज गुप्ता के लोगों पर पार्टी का झंडा-बैनर नोंचने व वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा कर मंच पर बैठे लोगों के बीच सनसनी फैला दी. कंचन केसरी ने अपने संबोधन में आरोप को ही प्राथमिकता दी.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि यहां महिलाओं की जो भीड़ है यह ब्रजेंद्र पाठक, विनोद शंकर अग्रवाल एवं हर्षधर दुबे की देन है.
यह जिलाध्यक्ष पर सीधा हमला था. हालांकि उनके आरोप की प्रतिक्रिया में किसी नेता ने आगे कोई जिक्र नहीं किया. बल्कि राजा पीटर जब संबोधन के लिए मंच पर खड़े हुए, तो सबसे पहले सूरज गुप्ता को माला पहना कर कंचन केसरी के आरोपों को खारिज कर दिया. भारी भीड़ से प्रदेश अध्यक्ष काफी गदगद दिखे.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर राजा पीटर ने इसे मनगढ़ंत कहते हुए आरोप का खारिज किया. श्री पीटर ने चुनाव में प्रत्याशियों की अनुशंसा जिला कमेटी द्वारा करने की बात भी कही.
इधर राजा पीटर द्वारा पीठ थपथपाने एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी द्वारा मिले संदेश पत्र तथा कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष आत्मविश्वास से भरे दिखे.