मतगणनाकर्मियों ने नाराजगी जतायी
रंका(गढ़वा) : रंका अनुमंडल में पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य में लगे मतगणनाकर्मी प्रशासनिक अव्यवस्था से काफी नाराज हैं. मतगणनाकर्मी सफदर अली खान, गोविंद सिंह, मंसूर आलम, अरुण सिन्हा आदि ने बताया कि वे लोग सुबह छह बजे से मतगणना कार्य को लेकर मतगणना हॉल में आ गये हैं. जबकि नाश्ता 12 बजे तथा भोजन […]
रंका(गढ़वा) : रंका अनुमंडल में पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य में लगे मतगणनाकर्मी प्रशासनिक अव्यवस्था से काफी नाराज हैं. मतगणनाकर्मी सफदर अली खान, गोविंद सिंह, मंसूर आलम, अरुण सिन्हा आदि ने बताया कि वे लोग सुबह छह बजे से मतगणना कार्य को लेकर मतगणना हॉल में आ गये हैं. जबकि नाश्ता 12 बजे तथा भोजन तीन बजे मिल रहा है. चाय -पानी भी नहीं मिल रहा है.
अभी तक पैसा भी उन्हें नहीं मिला है. सभी मतगणनाकर्मी प्रशासन की इस व्यवस्था पर काफी रोष व्यक्त किये. विदित हो कि रंका अनुमंडल मुख्यालय में रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड का वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व मुखिया प्रत्याशी का मतगणना कार्य चल रहा है.