गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली उतरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रेमशीला देवी के निकाले गये जुलूस के दौरान अरसली गांव में दो गुटों के बीच हिंसक स्थिति बन गयी. इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. घायलों में ओमप्रकाश चौबे, रियाज अंसारी, पप्पू राम, रामजन्म महतो, विद्यानंद विश्वकर्मा, राजेश्वर कहार, अरविंद गुप्ता, संजय गुप्ता आदि का नाम शामिल है.
इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. सात घायलों को पुलिस ने स्वयं लेकर अस्पताल पहुंचाया है. समाचार के अनुसार अरसली गांव से प्रेमशीला देवी का विजय जुलूस निकला था. खड़रवा टोला से गुजरने के दौरान एक गुट के कुछ असामाजिक तत्वों से तकरार हो गया.
जो मारपीट में बदल गया. कुछ लोगों का कहना है कि जुलूस में शामिल लोगों द्वारा अबीर-गुलाल उड़ाने एवं पटाखे छोड़ने के बाद यह स्थिति बनी है.
कुछ लोगों ने बताया कि नर्वाचित मुखिया प्रेमशीला के साथ कुछ लोगों का पहले से ही अनबन था. मंगलवार को जुलूस के दौरान इसी पृष्ठभूमि में यह घटना घटी है. सूचना मिलते ही नगरऊंटारी एसडीपीओ मनीष कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रहे हैं.पुलिस ने स्वयं पहल कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. समाचार भेजे जाने तक पुलिस मौके पर कैंप कर रही थी. काफी संख्या में अरसली में पुलिस बल तैनात किया गया है.
घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में लाया गया है. गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. संप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.