पुनर्मतगणना की मांग, रोड जाम

मेराल उत्तरी की जिप प्रत्याशी चंपा देवी ने अनियमितता का आरोप लगाया गढ़वा : पंचायत चुनाव में मेराल उत्तरी से दूसरे नंबर पर रही चंपा देवी ने मंगलवार काे पुनर्मतगणना की मांग को लेकर एक घंटे तक मझिआंव मोड़ जाम किया. फिर समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त से मुलाकात की. बताया कि गिनती के दाैरान छठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:17 AM
मेराल उत्तरी की जिप प्रत्याशी चंपा देवी ने अनियमितता का
आरोप लगाया
गढ़वा : पंचायत चुनाव में मेराल उत्तरी से दूसरे नंबर पर रही चंपा देवी ने मंगलवार काे पुनर्मतगणना की मांग को लेकर एक घंटे तक मझिआंव मोड़ जाम किया. फिर समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त से मुलाकात की.
बताया कि गिनती के दाैरान छठे चक्र तक वह पहले स्थान पर थी. दूसरे स्थान पर कौशल्या देवी थी. अंतिम व सातवें चक्र में अफसाना खातून को पहले स्थान पर कर दिया गया, जबकि वह 53 मतों से जीत रही थी. मतगणना समाप्त होने के तत्काल बाद उसने अधिकारियों से सातवें राउंड की पुनर्मतगणना करने की मांग रखी थी, लेकिन उन्हें भगा दिया गया.
इसके बाद उन्हाेंने निर्वाचन आयोग को भी उन्होंने पत्र लिखा था. फिर भी अधिकारी री-काउंटिंग नहीं करा रहे हैं. चंपा देवी ने आराेप लगाया है कि उसे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मिल कर हराया है. प्रशासन के खिलाफ अब वह न्यायालय का सहारा लेंगी.

Next Article

Exit mobile version