छह पूर्व मुखिया को हार का सामना करना पड़ा
धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के आठ पंचायतों में से छह पंचायतों पर पूर्व मुखिया को हार का सामना करना पड़ा. मात्र दो पंचायतों में मुखिया के पति पुन: निर्वाचित होने में सफल हुए हैं. अंतिम चरण के पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सभी विजयी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिये गये. इसमें मुखिया पद के लिए […]
धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के आठ पंचायतों में से छह पंचायतों पर पूर्व मुखिया को हार का सामना करना पड़ा. मात्र दो पंचायतों में मुखिया के पति पुन: निर्वाचित होने में सफल हुए हैं. अंतिम चरण के पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सभी विजयी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिये गये. इसमें मुखिया पद के लिए धुरकी पंचायत से प्रभा देवी, खाला से सदाकत अंसारी, खुटिया से लक्ष्मण प्रसाद यादव, भंडार से पचिया देवी, अंबाखोरेया से सुखबीर सिंह, टाटीदीरी से रिचा देवी, गनियारी से जगमनिया देवी एवं रक्सी से सत्यनारायण बैठा निर्वाचित हुए हैं.