विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकाला
बड़गड़(गढ़वा) : बड़गड़ प्रखंड के टेहरी पंचायत के पूर्व मुखिया सियोन बाखला की पत्नी प्रभा कुजूर के मुखिया चुने जाने पर मुखिया व जिप सदस्य रमेश सोनी ने अपने समर्थकों के साथ 100 नारियल सामूहिक रूप से तोड़कर विजय जुलूस का शुभारंभ किया. विजय जुलूस के माध्यम से विजयी प्रत्याशियों ने जनता के प्रति आभार […]
बड़गड़(गढ़वा) : बड़गड़ प्रखंड के टेहरी पंचायत के पूर्व मुखिया सियोन बाखला की पत्नी प्रभा कुजूर के मुखिया चुने जाने पर मुखिया व जिप सदस्य रमेश सोनी ने अपने समर्थकों के साथ 100 नारियल सामूहिक रूप से तोड़कर विजय जुलूस का शुभारंभ किया. विजय जुलूस के माध्यम से विजयी प्रत्याशियों ने जनता के प्रति आभार जताया और मतदाताओं को बधाई दी.
मुखिया प्रभा कुजूर टेहरी स्थित अपने आवास से जुलूस निकाली जो पंचायत के बीजपुर, बरकोल आदि गांवों मेंभ्रमण कर लोगों को शुभकामनाएं दी. जुलूस में सियोजन बाखला, संतोष प्रसाद, टूनटून प्रसाद, मंटू कुमार, सुनील गुप्ता, अमजद अंसारी, रूस्तम अंसारी, अमृत तिर्की, प्रदीप प्रसाद, नारायण सिंह, छोटू कुमार, वीरनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.