अबीर का छींटा पड़ने से दो गुटों में मारपीट, तनाव
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव के खड़ार टाेला में मंगलवार की शाम विजय जुलूस के दाैरान अबीर का छींटा पड़ने से दाे पक्षाें में हिंसक झड़प हाे गयी. इसकाे लेकर गांव में तनाव हाे गया है. गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. आसपास के इलाकों में […]
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव के खड़ार टाेला में मंगलवार की शाम विजय जुलूस के दाैरान अबीर का छींटा पड़ने से दाे पक्षाें में हिंसक झड़प हाे गयी. इसकाे लेकर गांव में तनाव हाे गया है. गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. आसपास के इलाकों में पुलिस गश्ती भी की जा रही है.
अरसली निवासी डोमन चंद्रवंशी के आवेदन पर भवनाथपुर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की शाम छह बजे जुलूस निकला था. लोग रंग-अबीर खेल रहे थे. खड़ार टोला में दूसरे गुट के व्यक्ति काे अबीर का छींटा पड़ गया.
मुखिया पति श्यामसुंदर गुप्ता ने इसके लिए क्षमा भी मांगी. लेकिन कुछ ही देर बाद 50-60 की संख्या में लाठी, गड़ासा लेकर लाेग पहुंचे और उनलोगों पर हमला कर दिया. इस बीच एसडीपीओ मनीष कुमार ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.