नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर 25 दिसंबर से
गढ़वा : मेराल प्रखंड के संगबरिया स्थित ज्योति नर्सिंग होम में नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है. इसके लिए 25 व 26 दिसंबर को नेत्र जांच की जायेगी. रिम्स रांची के डॉक्टर राहुल कुमार मरीजों की जांच करेंगे तथा उनकी आंखों का ऑपरेशन करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए ज्योति नर्सिंग होम संगबरिया […]
गढ़वा : मेराल प्रखंड के संगबरिया स्थित ज्योति नर्सिंग होम में नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है. इसके लिए 25 व 26 दिसंबर को नेत्र जांच की जायेगी. रिम्स रांची के डॉक्टर राहुल कुमार मरीजों की जांच करेंगे तथा उनकी आंखों का ऑपरेशन करेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए ज्योति नर्सिंग होम संगबरिया के चिकित्सक डॉ अनिल साव ने बताया कि नर्सिंग होम की ओर से 1500 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जो दिसंबर से शुरू होकर अगले तीन महीने तक चलेगी.
उन्होंने कहा कि वैसे सभी गरीब मरीज जो स्वयं के खर्चे पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं. वे नर्सिंंग होम में आकर अपनी आंखों का जांच करा लें तथा ऑपरेशन की तिथि ले लें. उन्होंने बताया कि उनके नर्सिंग होम का उद्देश्य समाज सेवा है. इस दिशा में पहले भी कई कार्य किये जा चुके हैं.