दोनों पक्ष के 39 लोगों पर प्राथमिकी, एक को जेल
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर थाना के अरसली गांव में मंगलवार की शाम मुखिया के विजय जुलूस में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प की घटना के मामले में दोनों ही पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कलामुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रथम पक्ष से […]
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर थाना के अरसली गांव में मंगलवार की शाम मुखिया के विजय जुलूस में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प की घटना के मामले में दोनों ही पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें कलामुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रथम पक्ष से डोमन चंद्रवंशी के आवेदन पर 25 नामजद एवं 30-35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी(कांड सं 206/15) दर्ज की गयी है.
इनमें शौकत अंसारी, मकसूद अंसारी, अख्ताब साह, एैनुल खां, अकरम साह, ईरशाद अंसारी, फखरूद्दीन अंसारी, करार खां, उजरफ खां, वसीर अंसारी, सरफराज अंसारी, गनी मियां, हफीक अंसारी, अकबर अंसारी, गुड्डू अंसारी, अख्तर अंसारी, ताशबीन अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, अब्दुल करीम साह, जाकिर अंसारी, सोनु कुरैशी, सहजाद कुरैशी, मासूम अंसारी शामिल हैं. इनके ऊपर भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 307, 153(ए), 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इधर दूसरे पक्ष के कलामुद्दीन अंसारी के आवेदन पर 14 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें मुखिया पति श्यामसुंदर गुप्ता, संजय गुप्ता, मुन्ना चौरसिया, संजय चौरसिया, नारद चौरसिया, आत्मनंद विश्वकर्मा, शंकर चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, उदय गुप्ता, दिलीप मेहता, राजू गुप्ता, बीबी बियार व शर्मा बियार शामिल हैं. इनके ऊपर भादवि की धारा (कांड सं 207/15) 147, 149, 342, 323, 325, 307, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
