पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी : निदेशक

– साईं पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वा : स्थनीय साईं पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक आरएन चौबे ने किया. इस मौके पर बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण करते हुए उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 1:42 AM
– साईं पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन
गढ़वा : स्थनीय साईं पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक आरएन चौबे ने किया.
इस मौके पर बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन में पढ़ाई की तरह खेल का भी महत्व है. खेल से एकाग्रता, तन्मयता तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण की भावना उत्पन्न होती है.
इसी आधारशिला पर खड़ा होकर जीवन सफल व सुखद बनता है. प्रतियोगिता में चॉकलेट रेस में सोनाक्षी कुमारी प्रथम, सुचिता कुमारी द्वितीय व तनुश्री तृतीय, कुर्सी रेस में जूही कुमारी प्र्रथम, अंकिता कुमारी द्वितीय व अर्पिता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. मेढक दौड़ में राहुल कुमार प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय व साक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
इसी तरह विद्यालय में टैग रेस, सूई धागा रेस आदि प्रतियोगिता करायी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य आशुतोष चौबे,नितेश चौबे, उदय रवि, रामशंकर यादव, मनीषा कुमारी, पिंकी शुक्ला, सुप्रिया कुमारी, मुकेश कुमार, जय प्रकाश, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version