11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप चेयरमैन बनाने को लेकर जोड़-तोड़ शुरू

गढ़वा : पंचायत चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद अब जिप चेयरमैन पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. इस बार कौन जिला परिषद अध्यक्ष बनेगा इसको लेकर चर्चा एवं जोड़तोड़ पर मंथन चल रहा है. खास कर गढ़वा के प्रमुख राजनीतिज्ञ (विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी आदि)अपने-अपने समीकरण बनाते दिख रहे हैं. […]

गढ़वा : पंचायत चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद अब जिप चेयरमैन पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. इस बार कौन जिला परिषद अध्यक्ष बनेगा इसको लेकर चर्चा एवं जोड़तोड़ पर मंथन चल रहा है.
खास कर गढ़वा के प्रमुख राजनीतिज्ञ (विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी आदि)अपने-अपने समीकरण बनाते दिख रहे हैं. सभी चाहते हैं कि जो नया चेयरमैन बने, वह उनके फेवर का हो. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिला चेयरमैन का पद अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित है. यानी इस बार इस पद पर पुरुष भी काबिज हो सकते हैं.
जबकि पिछली बार यह अजा महिला के लिए आरक्षित था. अभी जिला परिषद् चेयरमैन का चुनाव होने में एक महीने से ज्यादा का समय शेष है. प्रशासनिक तैयारी के अनुसार चेयरमैन के चुनाव के लिए चार जनवरी को गजट का प्रकाशन किया जायेगा, जबकि 27 जनवरी को इसके लिए बैठक होगी और चयन किया जायेगा. सर्वसम्मति नहीं बनने की स्थिति में चेयरमैन पद के लिए सभी 25 सदस्यों के बीच में उसी दिन वोटिंग करायी जा सकती है. इसी दिन उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव कराये जाने हैं.
गढ़वा जिले में जिप सदस्यों के 25 पदों में से छह पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थे. जिसमें से तीन पद अजा महिला एवं तीन अजा अन्य के लिए आरक्षित थे. अजा अन्य के लिए आरक्षित सीटों से जो चुनाव जीत कर आये हैं, चेयरमैन बनने के लिए उन्हीं में होड़ देखने को मिल रही है.
अजा अन्य के लिए आरक्षित सीटों में से रमना से पूर्व विधायक हीराराम तूफानी के पुत्र अरविंद तूफानी, गढ़वा मध्य से पूर्व सांसद घुरन राम के पुत्र विकास कुमार तथा कांडी से हसन रजवार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं. उपरोक्त तीन जिप सदस्यों में से पहले दो अरविंद तूफानी एवं विकास कुमार प्रमुख दावेदार हैं.
इन्हे चेयरमैन बनाने के पीछे राजनीतिक ताकतें लग गयी हैं. जबकि एक साधारण खेत मजदूर से जिप सदस्य बने हसन रजवार को भी कुछ लोग चेयरमैन पद पर बैठाने की जुगत भिड़ाने में लग गये हैं. यद्यपि अभी इस खेल में कई अन्य बड़े राजनीतिज्ञ शामिल नहीं हुए हैं. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तिथि 27 जनवरी नजदीक आयेगी, वैसे-वैसे इसमें कई अन्य बड़े राजनीतिज्ञ शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें