19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइ का स्थापना दिवस मना

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ गणेश सिंह ने पार्टी का झंडा लहरा कर किया. इसके बाद 90 वर्षों की पार्टी के कार्यकाल में शहीद हुए पार्टी साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद सभागार में […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ गणेश सिंह ने पार्टी का झंडा लहरा कर किया. इसके बाद 90 वर्षों की पार्टी के कार्यकाल में शहीद हुए पार्टी साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी.
इसके बाद सभागार में पार्टी के 90वां स्थापना दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला सचिव कामरेड रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि 90 वर्ष पहले 26 से 28 दिसंबर 1925 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में भाकपा का प्रथम सम्मेलन में आयोजित कर पार्टी का स्थापना का विधिवत घोषणा किया गया था.
प्रथम स्थापना सम्मेलन में 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. सम्मेलन में 27 दिसंबर 1925 को पार्टी के 12 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया था. उन्होंने कहा कि 90 वर्षों के कार्यकाल में पार्टी सदस्यों ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी तथा आजादी की लड़ाई से स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद राष्ट्र निर्माण की लड़ाई में जोरदार भूमिका अदा की. गढ़वा जिला सचिव राज कुमार ने कहा कि जब देश अंगरेजी साम्राज्य का गुलाम था व कम्युनिस्टों को एक नंबर का दुश्मन मानता था, उस समय पार्टी को लंबे काल तक भूमिगत रहकर कार्य करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पार्टी सामंतवाद व जमींदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष किया तथा देश के नव निर्माण में अगली भूमिका निभायी. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य गणेश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद के दिनों में पार्टी ने सामंतवाद व जमींदारों के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन का इतिहास बनाया.
बाद के दिनों में किसान-मजदूरों की लड़ाई लड़ते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति का हिस्सेदार बना. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने जीवन काल में काफी उतार-चढ़ाव देखते हुए संघर्ष को अपना हथियार बनाया. उन्होंने कहा कि आज हम सबों को नयी ऊर्जा के साथ आने वाले दिनों में अपनी लड़ाई को और धारदार बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है. सभा को अवध किशोर चौबे, देवीदयाल मेहता, इसहाक अंसारी, राजकुमार मेहता, नौरंगीपाल, रामनाथ उरांव, श्रीराम, विजय सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया.
सभा के अंत में आने वाले दिनों में पार्टी संगठन का विस्तार, जनता के मुद्दों पर लगातार संघर्ष, देश के संप्रदायकवाद से मुक्ति की लड़ाई के धारदार बनाने का संकल्प लिया गया. सभा की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद अकेला व संचालन खलील खां ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें