अगलगी में बनपुरवा में चार घर जले

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव के साव टोला में मंगलवार को आग लगने से चार घर जल गये. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था. समाचार के अनुसार बनपुरवा गांव के साव टोला में मंगलवार की शाम चार बजे नंदू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:09 AM

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव के साव टोला में मंगलवार को आग लगने से चार घर जल गये. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था. समाचार के अनुसार बनपुरवा गांव के साव टोला में मंगलवार की शाम चार बजे नंदू साव, गुलाब साव व मुनी साव के घर में आग लग गयी थी.आगजनी में खपरैल घर का काफी हिस्सा जल गया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद घर में लगे आग पर काबू पाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version