हाजत में छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया था भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाने में 48 घंटे से हिरासत में लिये गये एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वह खतरे से बाहर है. समाचार के अनुसार टाउनशिप की एक युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:09 AM
फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया था
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाने में 48 घंटे से हिरासत में लिये गये एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वह खतरे से बाहर है. समाचार के अनुसार टाउनशिप की एक युवती के माता-पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी लड़की के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने का आरोप लगाया था.
इसकी जांच करने के क्रम में पुलिस ने अनुपम राज सिंह व सैफ नामक दो छात्रों को सोमवार की शाम हिरासत में लिया था. जांच के क्रम में खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने बताया कि सैफ नाम का उक्त युवक टाउनशिप डीएवी विद्यालय के 11वीं कक्षा का छात्र है, जो अनुपम राज सिंह के नाम का फेक अकाउंट बना कर उक्त लड़की को अश्लील मैसेज करता था. उसकी सत्यता के बाद युवती अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंच कर सैफ से पूछताछ की. इसी बीच सैफ फिनाइल का बोतल पी गया.
मामला क्या है : अनुपम राज सिंह, सैफ और उक्त लड़की तीनों पूर्व में डीएवी विद्यालय में साथ पढ़ते थे. 10वीं वर्ग उत्तीर्ण करने के बाद लड़की का बोकारो में नाम लिखा दिया गया और अनुपम का धनबाद में.
जबकि सैफ डीएवी में ही पढ़ रहा था. युवती और सैफ में पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीच में सैफ व अनुपम के बीच झगड़ा होने के बाद सैफ ने अनुपम से बदला लेने के लिए उसके नाम का फेक अकाउंट बनाकर उक्त लड़की को अश्लील मैसेज भेजा करता था.

Next Article

Exit mobile version