फुफेरे भाई को गोली मारी, बचा

मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव थाना क्षेत्र के घुरूआ गांव के उर्दू मवि के पास पारिवारिक रिश्ते में उत्पन्न विवाद में पलामू के हैदरनगर थाना के करीमनडीह के समीउल्लाह खां ने अपने फुफेरे भाई घुरूआ निवासी शहंशाह खान को लक्ष्य कर देशी पिस्टल से फायर किया. लेकिन वह बाल बाल बच गया. इसी बीच उसने शहंशाह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:35 AM
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव थाना क्षेत्र के घुरूआ गांव के उर्दू मवि के पास पारिवारिक रिश्ते में उत्पन्न विवाद में पलामू के हैदरनगर थाना के करीमनडीह के समीउल्लाह खां ने अपने फुफेरे भाई घुरूआ निवासी शहंशाह खान को लक्ष्य कर देशी पिस्टल से फायर किया. लेकिन वह बाल बाल बच गया.
इसी बीच उसने शहंशाह की मां शहनाज बीबी के साथ मारपीट भी की. इसके बाद वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ भाग निकला. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 315 बोर का दो खोखा बरामद किया. इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मण राम ने बताया कि शेख शोएब अख्तर की मुत्यु के बाद उसकी पत्नी सहनाज बीबी ने गांव के ही शमशुद्दीन खां के साथ निकाह कर लिया था. लेकिन बाद में उसके द्वारा तलाक दिये जाने पर शहनाज अपने पुत्र शहंशाह के साथ रहने लगी. इस पर शमीउल्लाह ने एतराज जताया और प्रतिशोध में शहंशाह की हत्या करने का प्रयास किया.
सुखलदरी जलप्रपात देखने उमड़े लोग : धुरकी. धुरकी प्रखंड के सुखलदरी जलप्रपात में इस बार काफी संख्या में सैलानियों ने पहुंचकर नया साल के अवसर पर वनभोज मनाया. शुक्रवार को सुबह से ही दूर-दराज से दोपहिया व चार पहिया वाहन से वनभोज के आयोजन को लेकर लेाग पहुंचने लगे थे. जहां कभी कोई वाहन नहीं दिखता, वहां वाहनों की संख्या इतनी हो गयी थी कि झरना के पास जाम की स्थिति बन गयी. मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version