नहीं हो पा रहा प्रखंड प्रमुख का चुनाव

धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड में प्रमुख पद को लेकर काफी जोड़तोड़ व भागदौड़ चल रही है. अधिकांश बीडीसी प्रमुख पद के लिए मोलभाव कर क्षेत्र से गायब हो गये. कोई तीर्थ के नाम पर तो कोई चादरपोशी के नाम पर भूमिगत हो गया है. जहां से महिला बीडीसी हैं, वहां उनके पति को बाहर ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:36 AM
धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड में प्रमुख पद को लेकर काफी जोड़तोड़ व भागदौड़ चल रही है. अधिकांश बीडीसी प्रमुख पद के लिए मोलभाव कर क्षेत्र से गायब हो गये. कोई तीर्थ के नाम पर तो कोई चादरपोशी के नाम पर भूमिगत हो गया है. जहां से महिला बीडीसी हैं, वहां उनके पति को बाहर ले जाया गया. चूंकि प्रत्याशी को चयन करने का फैसला पति को ही करना है.
इसलिए प्रत्याशी को घर में ही छोड़ उनके पति को तीर्थाटन के नाम पर क्षेत्र से गायब कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि आठ पंचायतोंवाले धुरकी प्रखंड में बीडीसी के 11 पद हैं. प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस वर्ग से खुटिया पंचायत से विनोद कोरवा, गनियारी से उमेश सिंह व भंडार से कौशल्या देवी बीडीसी निर्वाचित हुई हैं. इन तीनों के बीच प्रमुख पद पाने के लिए होड़ है.
खबर है कि 11 में से छह बीडीसी भूमिगत हो गये हैं, वे सभी विनोद कोरवा के पक्ष में मन बना चुके हैं. जो इस समय अपने क्षेत्र से बाहर हैं, उनमें खुटिया के बीडीसी विनोद कोरवा, टाटीदीरी पूर्वी की बीडीसी लीलावती देवी, टाटीदीरी पश्चिमी के तौहिदा जहांनूरी के शौहर अमजद अंसारी, धुरकी पंचायत के अरविंद राम, रक्शी पूर्वी के जगोतरी देवी व रक्शी पश्चिमी के सुनीला देवी के नाम शामिल हैं. खबर के मुताबिक विनोद कोरवा के नेतृत्व में ये लोग किसी अज्ञात स्थान पर चले गये हैं. जो ऐन चुनाव के वक्त ही घर लौटेंगे. जिस पंचायत से महिला बीडीसी हैं, वहां से उनके पति को बाहर ले जाया गया है.
पिताजी बाहर गये हैं : आशीष : टाटीदीरी पूर्वी की बीडीसी लीलावती देवी के घर पहुंचकर उनसे मिलने का प्रयास किया गया, तो उनके घर में ताला बंद मिला. वहां उनका पुत्र आशीष गुप्ता मिला. आशीष से पूछने पर उसने बताया कि पिताजी बाहर गये हुए हैं. मां भी इस समय घर पर नहीं है.
पिताजी नहीं हैं : अविनाश : रक्शी पश्चिमी के प्रत्याशी सुनीला देवी से मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भी घर पर नहीं मिली. उनका बेटा अविनाश कुमार रजक ने बताया कि पिताजी बाहर चले गये हैं और मां जंगल में लकड़ी लेने गयी हुई है.
बेटा इलाहाबाद गया है: भोला यादव : रक्शी पूर्वी की बीडीसी जगोतरी देवी का पति धर्मेंद्र यादव भी घर पर नहीं मिले. उनके पिता भोला यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका बेटा इलाहाबाद गया हुआ है. जगोतरी देवी घर पर थी, लेकिन उनसे भेंट नहीं हो पायी.
अजमेर गये हुए हैं: तौहिदा : टाटीदीरी पश्चिमी की बीडीसी तौहिदा जहांनूरी ने अपने पति के विषय में बताया कि उनके पति अजमेर शरीफ गये हुए हैं. इस समय वहां उन्हें चादरपोशी करनी है. कब आयेंगे, इसके विषय में उन्होंने कोई निश्चित समय नहीं बताया है.
बाहर गये हुए हैं : खुटिया के बीडीसी विनोद कोरवा से पूछे जाने पर कहा गया कि वे छत्तीसगढ़ स्थित अपने समधियाना चले गये हैं. कब आयेंगे, इसका कोई निश्चित तिथि नहीं है.
बेटा ससुराल गया है: सुरेश राम : धुरकी पंचायत के बीडीसी अरविंद राम के विषय में जानकारी लेने पर उनके पिता सुरेश राम ने कहा कि उनका बेटा ससुराल गया हुआ है. बात नहीं हो पा रही है.

Next Article

Exit mobile version