निरीक्षण में बंद मिला कार्यालय

डीसी ने निरीक्षण किया मझिआंव(गढ़वा) : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने अपने योगदान के दूसरे दिन मझिअांव पहुंचकर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपराह्न करीब 3.30 बजे ही अंचल कार्यालय में ताला बंद था. वहां एक चपरासी भी उपस्थित नहीं था. उपायुक्त इस बात पर काफी भड़की. इसके उपरांत उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:25 PM
डीसी ने निरीक्षण किया
मझिआंव(गढ़वा) : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने अपने योगदान के दूसरे दिन मझिअांव पहुंचकर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपराह्न करीब 3.30 बजे ही अंचल कार्यालय में ताला बंद था. वहां एक चपरासी भी उपस्थित नहीं था. उपायुक्त इस बात पर काफी भड़की. इसके उपरांत उन्होंने प्रखंड कार्यालय के सभी कक्षों का बारी-बारी से मुआयना किया.
साथ ही कार्यालय में बैठकर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ से प्रखंड में चल रहे कार्यों की जानकारी ली. मझिआंव से लौटने के दौरान करमडीह पंचायत के जोगीबार गांव में मुखिया साबिर अंसारी द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा था. उपायुक्त ने अपनी गाड़ी रोककर कंबल वितरण कार्यक्रम में शरीक हुईं और उसकी जानकारी ली. ‍

Next Article

Exit mobile version