कल तक कंबल वितरण करें अधिकारी

धुरकी(गढ़वा) : पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केसरी ने धुरकी प्रखंड में कंबल वितरण में लापरवाही को लेकर बीडीओ से शिकायत की है. उन्होंने शनिवार को धुरकी बीडीओ इजे लकड़ा से मुलाकात कर कंबल वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा इस बात के लिए नाराजगी जतायी कि कंबल उपलब्ध कराये जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:46 PM
धुरकी(गढ़वा) : पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केसरी ने धुरकी प्रखंड में कंबल वितरण में लापरवाही को लेकर बीडीओ से शिकायत की है. उन्होंने शनिवार को धुरकी बीडीओ इजे लकड़ा से मुलाकात कर कंबल वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा इस बात के लिए नाराजगी जतायी कि कंबल उपलब्ध कराये जाने के बावजूद पंचायत सेवकों की लापरवाही के कारण इसका वितरण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने प्रखंड में ठंड से हो रही मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेवार बताया.
श्री केसरी के सामने ही बीडीओ ने कई पंचायत सेवकों से दूरभाष पर वितरण की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान अंबाखोरया पंचायत के पंचायत सेवक छवि सिंह व गनियारी पंचायत के सुदर्शन राम ने फोन रिसीव नहीं किया. जबकि खाला पंचायत के पंचायत सेवक ने कहा कि कंबल का वितरण वे रविवार को कर देंगे. धुरकी के पंचायत सेवक जगदीश राम ने कहा कि वे कंबल का वितरण शुरू कर चुके हैं.
पंचायत सेवकों की इस लापरवाही को लेकर बीडीओ ने सबों को शो कॉज जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत वे उपायुक्त को कार्रवाई के लिए लिखेंगे.
इधर पूर्व मंत्री श्री केसरी ने बीडीओ को चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक कंबल का वितरण नहीं हुआ, तो वे जनता की मदद से स्वयं ही बांट देंगे. उन्होंने ठंड से मरे लोगों को मुआवजा देने व अलाव की व्यवस्था करने की भी मांग रखी. इस अवसर पर उमाशंकर कुमार, रामाशंकर जायसवाल, अश्विनी कुमार, नइम खलीफा, कृष्णा विश्वकर्मा, सीताराम जायसवाल, श्याम किशोर विश्वकर्मा, रमजान अंसारी, हरिनारायण यादव, सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version