सगमा व बरडीहा अंचल का प्रभार बीडीओ को
गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने दो प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अंचलाधिकारी का प्रभार दिया है. उन्होंने सगमा बीडीओ देवदत्त पाठक को उसी अंचल का प्रभार सौंप दिया है. इसी तरह बरडीहा प्रखंड के बीडीओ सूदर्शन मूर्मु को वहां के अंचलाधिकारी का प्रभार सौंपा है. दोनों अंचलों के पूर्व से प्रभारी पदाधिकारियों को मुक्त कर […]
गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने दो प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अंचलाधिकारी का प्रभार दिया है. उन्होंने सगमा बीडीओ देवदत्त पाठक को उसी अंचल का प्रभार सौंप दिया है. इसी तरह बरडीहा प्रखंड के बीडीओ सूदर्शन मूर्मु को वहां के अंचलाधिकारी का प्रभार सौंपा है. दोनों अंचलों के पूर्व से प्रभारी पदाधिकारियों को मुक्त कर दिया गया है.
इसके अलावा दो अनुसेवकों का भी स्थानांतरण किया गया है. इनमें जिला आपूर्ति विभाग के अनुसेवक छोटन सिंह को उपायुक्त कार्यालय में तथा उपायुक्त गोपनीय कार्यालय के अनुसेवक जयसन कोरवा को स्थापना उप समाहर्ता के कार्यालय में पदास्थापित कर दिया गया है.