25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 64 मवि को मिलेगा उवि का दर्जा

गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई स्थापना समिति की बैठक में जिले में 64 मवि को उवि में अपग्रेड करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बताया गया कि जिले के सभी 189 पंचायतों में से 112 पंचायत ऐसे हैं, जहां उवि नहीं है. सरकार के निर्देशानुसार उवि […]

गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई स्थापना समिति की बैठक में जिले में 64 मवि को उवि में अपग्रेड करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बताया गया कि जिले के सभी 189 पंचायतों में से 112 पंचायत ऐसे हैं, जहां उवि नहीं है.
सरकार के निर्देशानुसार उवि से कम से कम पांच किमी दूर ही दूसरा उवि अपग्रेड करना है. इसके अलावा मवि की छात्र संख्या भी शतों के अनुसार होनी चाहिए. बैठक में 61 ऐसे नये उवि अपग्रेड करने की मंजूरी दी गयी, जिस पंचायत में दूसरा उवि नहीं है. साथ ही तीन ऐसे उवि को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया, जिस पंचायत में दूसरा उवि है, लेकिन उसकी दूरी 10 किमी है.
इस मौके पर डीइओ रामयतन राम, डीएसइ बृजमोहन कुमार, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, चंचल दुबे आदि उपस्थित थे.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक में शिक्षकों की कमी पर चर्चा करते हुए इसके लिए दूसरे विद्यालयों से शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया. सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय आवासीय विद्यालय में गणित, विज्ञान व भाषा के एक-एक शिक्षकों के पद रिक्त हैं. यहां मवि व प्रावि से स्नातक प्रशिक्षित व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
मैट्रिक के 38 व इंटर के 19 परीक्षा केंद्र बनेंगे : बैठक में 12 फरवरी से शुरू हो रहे मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. मैट्रिक के लिए जिले में 38 व इंटरमीडिएट के 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 23726 तथा इंटरमीडिएट के तीनों संकायों को मिलाकर 14739 विद्यार्थी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें