रथ से निमंत्रण देंगे भाजपाई

गढ़वा : भाजपा जिला कमेटी की बैठक आरके पब्लिक स्कूल में जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 दिसंबर को नरेंद्र मोदी के रांची आगमन व विजय संकल्प रैली को सफल बनाने पर विचार किया गया. साथ ही नरेंद्र मोदी का संदेश पत्रक के माध्यम से घर-घर पहुंचाने एवं प्रत्येक व्यक्ति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 7:07 AM

गढ़वा : भाजपा जिला कमेटी की बैठक आरके पब्लिक स्कूल में जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 दिसंबर को नरेंद्र मोदी के रांची आगमन व विजय संकल्प रैली को सफल बनाने पर विचार किया गया.

साथ ही नरेंद्र मोदी का संदेश पत्रक के माध्यम से घर-घर पहुंचाने एवं प्रत्येक व्यक्ति से मिल कर उन्हें आमंत्रित करने का भी निर्देश दिया गया. प्रत्येक गांव में पहुंचने के लिए 10 रथ बनाये गये हैं. रथ के साथ जिले के सभी नेता गांव-गांव पहुंच कर मोदी के आगमन का निमंत्रण देंगे.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की तूफानी हवा बह रही है. इसे अपने आप में समाहित करने की आवश्यकता है. बैठक में पूर्व प्रत्याशी अलनाथ पांडेय, महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय, इंद्रमणि जायसवाल, विनय कुमार चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, मुकेश निरंजन सिन्हा, विनोद तिवारी, भगत सिंह, सुमन मेहता, उमेंद्र यादव, दिनेश पासवान, उमा देवी, प्रमोद चौबे, कैलाश कश्यप, विजय यादव, हरेंद्र दूबे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, वीणा पाठक, मुकेश चौबे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version