चार छात्रों का चयन

गढ़वा : पड़ोसी राज्य बिहार के औरंगाबाद सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्वावधान में स्थानीय डीएवी मॉडल स्कूल में मेधा परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 150 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा में चार परीक्षार्थियों का चयन किया गया. इनमें नवीन चौबे, प्रियंका सिंह, प्रिया पांडेय व मकबूल अंसारी शामिल है. इन्हें 1000, 750 व 500 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 7:08 AM

गढ़वा : पड़ोसी राज्य बिहार के औरंगाबाद सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्वावधान में स्थानीय डीएवी मॉडल स्कूल में मेधा परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 150 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.

परीक्षा में चार परीक्षार्थियों का चयन किया गया. इनमें नवीन चौबे, प्रियंका सिंह, प्रिया पांडेय व मकबूल अंसारी शामिल है. इन्हें 1000, 750 व 500 रुपये क्रमश: नकद व प्रमाण पत्र दिया गया. संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में सफल टॉप तीन छात्रों को सम्मानित किया गया है. इनका नि:शुल्क नामांकन कॉलेज में कराया जायेगा. साथ की शुल्क में भी इन्हें रियायत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्रों को संस्था द्वारा विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गयी है. इनमें यहां से उत्तीर्ण छात्रों को भी लाभ मिलेगा. इस मौके पर कॉलेज के वरीय विभाग के प्रो अशोक कुमार दास, प्रो राहुल कुमार भारती द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के लिए डीएवी मॉडल के प्राचार्य सुशील कुमार केसरी के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version