– डीएवी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
भवनाथपुर(गढ़वा) : स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर टाउनशिप स्थित डीएवी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता शारदा महेंद्र प्रताप देव, पत्रकार सीताराम पाठक, विद्या मंंदिर के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व शिक्षक हरिशरण रावत, सेल के कार्मिक प्रबंधक सूर्यकांत चतुर्वेदी व डीएवी के प्रभारी प्राचार्य बी कुमार ने संयुक्त रूप से चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इसके पूर्व विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली. जो विद्यालय से बैंंक मोड़, उवि मोड़, दुर्गा मंदिर मोड़ होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचा. इस मौके पर विद्यालय में विवेकानंद विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें भवनाथपुर डीएवी, नगरऊंटारी डीएवी, सरस्तवी विद्या मंदिर भवनाथपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में डीएवी भवनाथपुर के सूरज पांडेय को प्रथम, डीएवी नगर की पल्लवी जायसवाल को द्वितीय तथा डीएवी नगर की ज्योति मिश्रा को तृतीय स्थान मिला.
डीएवी भवनाथपुर की प्रिया सिंह, विद्या मंदिर भवनाथपुर की विशाखा सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इसमें जज के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पाठक, झगड़ाखाड़ उवि के पूर्व प्रधानाध्यापक हरिशरण रावत और बीएसएम कॉलेज के व्याख्यात श्रीराम सिंह थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि शारदा महेंद्र प्रताप देव ने कहा कि युवा चाहे तो देश ही नहीं, विश्व में परिवर्तन ला सकते हैं.
उन्होंने विवेकांनद की जीवनी पर परिचय देते हुए उनसे प्रेरणा लेने को कहा. उन्होंने कहा कि शिकागो में आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म पर व्याख्यान देकर देश को विश्व पटल पर लाने का काम किया था. इस मौके पर डीएवी नगरऊंटारी के प्राचार्य श्रवण कुमार गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, वीवी साहू, विनय दुबे सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.