निष्पक्ष होगा जिप अध्यक्ष का चुनाव

गढ़वा : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार को संपन्न होगा. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सभी जिप सदस्यों का शपथ ग्रहण व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होगा. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जिप सदस्यों को एक-एक पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 5:07 AM
गढ़वा : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार को संपन्न होगा. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सभी जिप सदस्यों का शपथ ग्रहण व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होगा. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जिप सदस्यों को एक-एक पहचान पत्र निर्गत किये गये हैं. बिना पहचान पत्र वाले को चुनाव में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
लेकिन मंगलवार शाम तक तीन जिप सदस्यों ने पहचानपत्र के लिए अपना फोटो आदि जमा नहीं किया था, जिस वजह से उनका पहचान पत्र नहीं बन सका है. इधर चुनाव को लेकर संयुक्त सचिव अबु इबरान को प्रेक्षक बनाया गया है.
वे आज यहां पहुंचे और उपायुक्त नेहा अरोड़ा व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा चुनाव से संबंधित जानकारियां ली. उन्होंने अधिकारियों के साथ समाहरणालय का निरीक्षण भी किया. जिसमें उन्होंने बैरेकेटिंग व सुरक्षा व्यवस्था आदि से संबंधित जानकारियां ली.
इस अवसर पर प्रेक्षक अबु इबरान ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न होगा. धनबल, बाहुबल व राजनीतिक हस्तक्षेप को रोका जायेगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां के बैंकों से बात की तथा वाहनों के शोरूम का भी निरीक्षण किया है. कुछ मामले आये हैं, जिसका वे अध्ययन कर रहे हैं, उस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने जिप सदस्यों व अन्य लोगों से अनुरोध किया है कि भयादोहन, प्रलोभन या दुर्व्यवहार के मामले हैं, तो वे उन्हें इससे अवगत करायें. वे उसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सभी जिप सदस्यों से यह अपील करते हैं कि वे निडर व निर्भिक होकर मतदान करें. राज्य व केंद्र सरकार ने चेयरमैन को काफी शक्तियां दे रखी हैं.
इसलिए इस पद पर कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी का चयन करना चाहिए. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता विनोद प्रसाद, वरीय लेखा पदाधिकारी ऋचा वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version