विरोधियों को मात देने में सफल रहे सत्येंद्रनाथ

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पदों पर अपने समर्थक को जिताने में सफल रहे गढ़वा : गढ़वा जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपने विरोधियों को पटखनी देते हुए अपने चहेतोंको जीत दिलाने में सफलता हासिल की है.उन्होंने पूर्व से बनाये गये दूसरे सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:46 AM
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पदों पर अपने समर्थक को जिताने में सफल रहे
गढ़वा : गढ़वा जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपने विरोधियों को पटखनी देते हुए अपने चहेतोंको जीत दिलाने में सफलता हासिल की है.उन्होंने पूर्व से बनाये गये दूसरे सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है. अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सांसद घूरन राम के पुत्र विकास कुमार एवं उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश चौबे की पत्नी रेखा चौबे के पक्ष में विधायक श्री तिवारी ने ही लाबिंग की थी.
पूर्व में कयास लगाये जा रहे थे कि कड़ा मुकाबला दोनों पदों के लिए देखने को मिल सकता है, लेकिन विकास कुमार ने लगभग एकतरफा मुकाबले में बसपा एवं अन्य स्थानीय नेता जो सत्येंद्रनाथ तिवारी के विरोध में हैं, उनसे समर्थित प्रत्याशी आभा रानी को हरा दिया. इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए जीती रेखा
चौबे के पीछे भी विधायक श्री तिवारी का हाथ है.रेखा चौबे ने भी 25 सदस्यीय जिप सदस्य बोर्ड में 10 सदस्यों का समर्थन हासिल कर जीत दर्ज की है. इस पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन विधायक की लॉबिंग काम की और रेखा चौबे विजयी हुई. विधायक श्री तिवारी चुनाव के दौरान स्वयं भी समाहरणालय पहुंचे थे और दोनों की जीत के बाद खुशी का इजहार किया था.
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों की जीत के बाद गढ़वा शहर में निकाली गयी जुलूस में भी विधायक श्री तिवारी शामिल हुए थे. इधर यह बात सामने आ रही है कि विकास एवं रेखा चौबे का समर्थन करनेवाले लोगोंको भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि विधायक एकतरफा मुकाबले में जीत दिला देंगे.

Next Article

Exit mobile version