प्रभावित गांव का दौरा किया
बड़गड़ (गढ़वा). बड़गड़ प्रखंड के हाथियों से उत्पात से प्रभावित गांव उगरा, सेमरखांड़, डिलवाही, बैरटांड़, चपिया मदगड़ी आदि में शनिवार को जिप सदस्य रमेश कुमार सोनी ने जायजा लिया. इस मौके पर श्री सोनी ने प्रभावितों के बीच चूड़ा व गुड़ का वितरण किया. जबकि हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने के बाद जिप सदस्य व […]
बड़गड़ (गढ़वा). बड़गड़ प्रखंड के हाथियों से उत्पात से प्रभावित गांव उगरा, सेमरखांड़, डिलवाही, बैरटांड़, चपिया मदगड़ी आदि में शनिवार को जिप सदस्य रमेश कुमार सोनी ने जायजा लिया.
इस मौके पर श्री सोनी ने प्रभावितों के बीच चूड़ा व गुड़ का वितरण किया. जबकि हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने के बाद जिप सदस्य व पंचायत की मुखिया ललिता बाखला ने भंडरिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, मुखिया ललिता बाखला, टुनटुन प्रसाद, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे.