गिरफ्तारी की मांग को लेकर पांच घंटे रोड जाम
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी-विलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलसुलिया मोड़ के पास अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर इलाज के दौरान मृत लालमणि पासवान के परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार के आश्वासन पर जाम हटा. विदित हो कि शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी-विलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलसुलिया मोड़ के पास अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर इलाज के दौरान मृत लालमणि पासवान के परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार के आश्वासन पर जाम हटा.
विदित हो कि शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के सुलसुलिया ग्राम में दो पक्षों में हुई मारपीट में लालमणि पासवान (60) गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल गढ़वा में रविवार की रात हो गयी. लालमणि के मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने सोमवार को प्रात: नौ बजे से सुलसुलिया मोड़ के पास एनएच 75 को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. रोड जाम में पंचायत के मुखिया पंकज प्रताप देव, गणेश प्रताप देव, अंबर चौबे सहित सुलसुलिया के ग्रामीण शामिल थे.
क्या है मामला
घटना शनिवार की रात 10 बजे की है. अधिकांश लोग ठंड से बचने के लिए अपने-अपने घरों में दुबक चुके थे. मृतक के भाई नगीना पासवान व सुरेंद्र पासवान से मिली जानकारी के अनुसार संतोष चौबे, रिंकू चौबे, रंजीत चौबे व चंदन पांडेय लालमणी के घर पहुंचे तथा जागकर बुरी तरह लालमणि को पिटाई कर दिया, जिसमें वह बेहोश हो गया. जब उनका दामाद सूर्यमणि बचाने दौड़ा, तो उसकी भी उक्त लोगों ने पिटाई कर दी, जिसमें उसका माथा फट गया.
मारपीट की जानकारी मिलने पर जब हमलोग पहुंचे, तो वे लोग धमकी देते हुए भाग गये. जाते समय उनलोगों ने कहा कि मुकदमा करोगे, तो पूरे खानदान को नष्ट कर देंगे. इस मामले (कांड संख्या 30/16) में पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.