मझिआंव की टीम 5-2 से जीती

संयुक्त वन प्रबंध समिति फुटबॉल प्रतियोगिता गढ़वा : संयुक्त वन प्रबंध समिति फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतर कलस्टर प्रतियोगिता में मझिआंव कलस्टर की टीम ने गढ़वा की टीम को 5-2 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. मझिआंव की ओर से मध्यांतर में करण, दिलीप व विपिन उरांव ने एक-एक गोल किये. जबकि गढ़वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:16 AM
संयुक्त वन प्रबंध समिति फुटबॉल प्रतियोगिता
गढ़वा : संयुक्त वन प्रबंध समिति फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतर कलस्टर प्रतियोगिता में मझिआंव कलस्टर की टीम ने गढ़वा की टीम को 5-2 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. मझिआंव की ओर से मध्यांतर में करण, दिलीप व विपिन उरांव ने एक-एक गोल किये.
जबकि गढ़वा की ओर से मध्यांतर में हीरामनि के एक गोल की बदौलत गोल अंतर को कम किया. लेकिन मध्यांतर के बाद मझिआंव की ओर से कमलेश व योगेंद्र ने एक-एक गोल किये. मैच के अंतिम क्षण में गढ़वा की ओर से काजल ने एक गोल किया. इस प्रकार मझिआंव ने गढ़वा से 5-2 से मैच जीत लिया.
मैच में रेफरी की भूमिका अरविंद कुमार, जगरनाथ राम एवं अभय सिन्हा ने निभाया. इस अवसर पर गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जुनाहुद्दीन खां, गढ़वा कलस्टर प्रभारी सुधीर कुमार वर्मा, संजय प्रताप देव सहित कई लोग उपस्थित थे.
इधर रंका कलस्टर पर खेले गये मैच में रंका ने चिनिया को कलस्टर को 1-0 से पराजित किया. मैच में रेफरी उपेंद्र कुमार राम, सत्येंद्र प्रसाद यादव एवं रामप्रवेश तिवारी थे. इस अवसर पर श्रवण ठाकुर, उत्तम पांडेय, रंका मुखिया पति राजेश मधेशियाा, शंकर राम, चिनिया टीम के कोच मुमताज अहमद खां उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version